
श्रीगंगानगर| 15 राजस्थान बटालियन एनसीसी श्रीगंगानगर की ओर से श्री गुरुनानक खालसा कॉलेज में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर/ थल सेना कैंप के आठवें दिन के कार्यक्रम में सोमवार को सुबह क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल वीएस विर्क सेना मेडल ने हरी झंडी दिखाकर किया। कैडेट्स ने 5 किमी की दौड़ पूरी की। इसमें सीनियर डिवीजन में भूमेश्वर और प्रिंस ने प्रथम स्थान, आकाशदीप और नीतेश ने द्वितीय स्थान जूनियर डिविजन में आज्ञा और रिंटू ने प्रथम स्थान , तनवीर और गरिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।