
श्रीगंगानगर| इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 309 की 49वीं सभा ‘अग्रणी’ के तहत श्रीगंगानगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें एसोसिएशन अध्यक्ष ज्योति महिपाल ने नीना कोहली को कॉलर पहनकर जिला चेयरपर्सन घोषित किया। इस मौके पर महिपाल ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं ‘स्पर्श’ गुड टच बैड टच प्रोजेक्ट को अपना विजन बनाने के लिए सभी क्लबों को लक्ष्य व सलाह दी है। रोटरी गवर्नर भूपेश मेहता सिरसा मुख्य अतिथि थे।