
श्रीगंगानगर| जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति की ओर से दक्ष प्रजापति जयंती 29 जुलाई को सुबह चहल चौक स्थित कुम्हार धर्मशाला में मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर व पूर्व विधायक मदन प्रजापत होंगे। जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के अध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी ने बताया कि मंगलवार सुबह चहल चौक स्थित कुम्हार धर्मशाला से इंदिरा वाटिका के नजदीक दक्ष प्रजापति चौक तक शोभायात्रा निकाली जाएगी जहां प्रजापति कुम्हार समाज के गणमान्य लोगों की ओर से दक्ष प्रजापति जी को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए जाएंगे।