
हनुमानगढ़| टाउन की ट्रक यूनियन की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष जुगल किशोर राठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष रविंद्र बधानी, झज्जर जिलाध्यक्ष नरेश गोस्सी, सिरसा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, बृजलाल, अनूप सिंह, टिब्बी अध्यक्ष रविंद्र धारणियां, कृष्णलाल मौजूद रहे। बैठक में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। यूनियन के पदाधिकारी लीलाधर शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबार को बाधित करने की कोशिश की जा रहा है।
ओवरलोडिंग के नाम पर जबरदस्ती वसूली की जा रही है। पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा भी अवैध वसूली की जा रही है। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रक मालिकों, चालकों व परिचालकों को इन समस्याओं के चलते आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस मौके पर संजीव गोयल, नवीन शर्मा, रविंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, अमरीक सिंह, हरदीप सिंह, सरदूल सिंह, गुरमेल सिंह, ईमान खान, अमन शर्मा, पन्नालाल, बलविंद्र सिंह मौजूद रहे।