सभा के बाद निकली वाहन रैली, सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए:

हनुमानगढ़| भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की ओर से रविवार को रैली एवं सभा का आयोजन किया गया। रैली शिव मंदिर सिनेमा ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बिश्नोई धर्मशाला टाउन में समाप्त हुई। इस आयोजन का शुभारंभ सुबह 10 बजे बीएमएस के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। सभा में बीएमएस के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास, अखिल भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री इंद्राज घोटिया, विद्युत श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री सतीश राठोड़, संभाग संगठन मंत्री गोविंद जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित चौधरी, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष निशांत बतरा, भाजपा प्रवक्ता राहुल पारीक एवं डाक विभाग श्रमिक संघ के प्रतिनिधि रविंद्र गहलोत प्रमुख रहे। बीएमएस के जिला मंत्री संदीप सिरावता ने अतिथियों का स्वागत किया।

अमित चौधरी व धर्मेंद्र मोची ने ईंट-भट्ठा सेक्टर में बीएमएस की कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा। जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने कहा कि दिसंबर माह तक दोनों क्षेत्रों में बीएमएस की इकाइयां गठित कर दी जाएगी। योगेश शर्मा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने अपनी यात्रा शून्य से शुरू कर आज 70 वर्षों का मुकाम हासिल किया है। यह यात्रा न केवल एक संगठन की सफलता है, बल्कि देश के करोड़ों श्रमिकों के संघर्ष, समर्पण और आत्मबल की कहानी भी है। प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बीएमएस की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों को राखी पर दो दिन की मुफ्त रोडवेज यात्रा व 500 शगुन देना एक ऐतिहासिक निर्णय है। जिसके लिए बीएमएस प्रदेशभर में आभार व्यक्त करता है।

मंच संचालन इंद्राज घोटिया एवं इंद्रपाल स्याग ने किया। सभा के बाद निकली रैली में मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहनों के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली ने शहर के मुख्य बाजारों से गुजरते हुए बीएमएस की विचारधारा और संगठन की शक्ति को जनमानस तक पहुंचाया। रैली की व्यवस्था में गुरमुख सिंह, राकेश झाझड़िया, आत्माराम, लेखराम योगी, अंग्रेज सिंह, ओमप्रकाश गोदारा, सुरेंद्र करीर, मनोज राव, संदीप झोरड़, सुरेश दायमा व कपिल खिलैरी ने भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *