
हनुमानगढ़। जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मानस अभियान के तहत सोमवार को मानस खेल अभियान की शुरुआत की गई। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार, नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता राम प्रसाद मीणा, पार्षद नगीना बाई ,पार्षद लीलाधर पारीक, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ थे। उद्घाटन प्रतियोगिता के तहत प्रथम मैच वॉलीबॉल का खेला गया, जिसका उद्घाटन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मानस अभियान की शुरुआत की गई थी और अब युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे से दूर रखने की कवायद शुरू की गई है। नगर परिषद सभापति सुमित रणवा ने कहा कि युवा पीढ़ी अगर खेलों से जुड़ेगी तो अपने आप नशे से दूर रह पाएगी। उन्होंने युवाओं को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। इस मौके पर डीपीओ आंचल फुटेला, रामकुमार, शांति प्रकाश बिस्सा, सीताराम, मोहनलाल, संजय भाकर, कमलजीत कौर, हंसराज, दीपक कुमार ,सरोज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।