
हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत पन्नीवाली में पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह एवं लोहड़ी स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। विधायक अभिमन्यु पूनियां, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, सरपंच सोनू चोपड़ा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, आकाश धालीवाल ने संयुक्त रूप से किया। सरपंच ने विद्यालय की चार दीवारी को लेकर रखी गई समस्या पर जिला प्रमुख कविता में मेघवाल ने जिला परिषद की ओर से विद्यालय की चारदीवारी करवाने ओर अन्य समस्याओं के लिए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
विधायक अभिमन्यु पूनियां व जिला परिषद डायरेक्टर मनीष गोदारा मक्कासर ने सरपंच सोनू चोपड़ा द्वारा ग्राम पंचायत में करवाई गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए बहुत ही अच्छा कार्य किया है।
नशे के प्रति जन जागरूकता का संदेश पहुंचाने वाले आकाश धालीवाल ने कहा कि हर प्रकार के नशे से समाज में आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक नुकसान होता है। नशे से नौजवानों की अकाल मृत्यु हो रही है जो चिंताजनक है। जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विधायक अभिमन्यु पूनियां, मनीष मक्कासर जिला परिषद सदस्य और ग्राम पंचायत पन्नीवाली सरपंच सोनू चोपड़ा द्वारा विद्यालय में दो कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण किया।