9 महीने 13 दिन…सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी, फ्लोरिडा के तट पर उतरी अंतरिक्ष परी

9 महीने से अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की धरती पर लौट चुकी हैं. सुनीता को लाने के लिए स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया गया था. भारतीय समय के अनुसार सुनीता विलियम्स बुधवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे लौटीं. यान अमेरिका में फ्लोरिडा तट के पास उतरा. अब अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक करके अंतरिक्ष यान से बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. सुनीता विलियम्स से जुड़े हर अपडेट के लिए बताया जाता है कि नासा और स्पेसएक्स ने एजेंसी के क्रू-10 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन की स्थितियों का आकलन करने के लिए मीटिंग भी की. इससे पहले उनकी लैंडिंग का दिन बुधवार के लिए तय किया गया था, लेकिन मौसम की अनुकूल स्थिति के बाद एक दिन पहले का समय निर्धारित किया गया. नासा की ओर से लगातार स्थिति पर नजर बनी हुई है.

सुनीता भारतीय समय के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे लौटीं. सुनीता विलियम्स ने एक ईमेल में बताया है कि वो पिछले नौ महीने से जमकर वर्कआउट कर रही है. जिससे वो ताकतवर महसूस कर रही हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर क्रू-9 मिशन महज 8 दिनों का था, लेकिन उनके Boeing Starliner कैप्सूल में तकनीकी खराबी आ गई. NASA ने सुरक्षा कारणों से Starliner को खाली लौटाने का फैसला किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *